4जीबी रैम के साथ ओपो R7s स्मार्टफोन लांच, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ओपो ने R7 सीरीज में नए स्मार्टफोन R7s को लांच किया है
ओपो ने R7 सीरीज में नए स्मार्टफोन R7s को लांच किया है। फिलहाल ओपो ने R7s को दुबई में लांच किया है, लेकिन नवंबर तक इसे भारत सहित एशिया के अन्य देशों में लांच किए जाने की योजना है।
ओपो R7s में 5.5-इंच का एमोलेड डिसप्ले है। एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है।
ओपो R7s में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए सोनी सेंसर, आॅटो फोकस और एलइडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ओपो R7s में ड्यूल सिम के अलावा 4जी एलटीई, वाइफाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,070 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए वूक फ्लैश चार्ज तकनीक का उपयोग किया गया है।