ड्यूल रियर कैमरा के साथ 9000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ पैनासोनिक का यह स्मार्टफोन
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीन नए स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है
नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने भारत में क्यू6+ हैंडसेट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 17,990 रुपये रखी गई है। इसे रिटेल स्टोर पर एस्ट्रो ब्लैक और आइस प्लेटिन कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, पैनासोनिक ने एलुगा रे 500 और एलुगा रे 700 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री 21 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। इन्हें शैंपेन गोल्ड, मरीन ब्लू और मोका गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
एलजी क्यू6+ के फीचर्स:
यह एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
पैनासोनिक एलुगा रे 500 और एलुगा रे 700 के फीचर्स:
दोनों फोन्स के फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम कता है। एलुगा रे 500 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, एलुगा रे 700 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। एलुगा रे 500 में एक 5 इंच एचडी आईपीएस ऑन सेल डिस्प्ले मौजूद है। जबकि एलुगा रे 700 में 5.5 इंच एचडी आईपीएस ऑनसेल डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही एलुगा रे 500 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एमटीके6737 प्रोसेसर से और एलुगा रे 700 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटीके6753 प्रोसेसर से लैस है।
दोनों ही फोन्स में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जहां एलूगा रे 500 में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, एलूगा रे 700 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन्स में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
जियोनी और इंटेक्स ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स