8500 रुपये से कम कीमत में भारत में लॉन्च हुए 4जी स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स
अगर आप बजट 4जी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय बाजार में पैनासोनिक और जियॉक्स कंपनी ने दो नए हैंडसेट पेश किए हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। फोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने भारत में एक नया स्मार्टफोन एलुगा आई4 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,290 रुपये है। इसे AI अस्सिटेंट Arbo के साथ पेश किया गया है। इसे कंपनी के स्टोर और अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। वहीं, घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियॉक्स ने Astra Curve 4G हैंडसेट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,299 रुपये है।
Panasonic Eluga I4 के फीचर्स:इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह फोन ड्यूल सिम और 4जी VoLTE सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑटोफोकस से लैस 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही पर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
Ziox Astra Curve 4G के फीचर्स:
इसमें 3डी कर्व्ड ग्लास से लैस 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 854x480 पिक्सल है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह फोन शैंपेन और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। साथ ही यह 21 भाषाओं समेत एसओएस फंक्शन सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें:
दुनिया का पहला फिजिट स्पीनर मोबाइल फोन लॉन्च, देखिए फोटो जानिए फीचर
लेनोवो K8 और ओप्पो F3 दिवाली एडिशन बाजार में, जानें कीमत और फीचर्स
ड्यूल रियर कैमरा और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ Nokia 8, जानें कीमत