Panasonic Eluga A4 हुआ लॉन्च, इनसे होगा सीधा मुकाबला
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मिडरेंज का एक नया फोन पेश किया है। इस फोन की खासियत इसकी बैटरी है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने भारत में Eluga A3 का अपग्रेडेड वैरिएंट Eluga A4 स्मार्टफोन पेश कर दिया है। इस फोन की कीमत 12,490 रुपये है। इसे पैनासोनिक के आधिकारिक डीलर आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। भारतीय मार्किट में कीमत के आधार पर यह फोन Xiaomi Redmi Note 4 और Moto G5S को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Panasonic Eluga A4 के फीचर्स:इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इसमें 5000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबी ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पैनासोनिक के ARBO पर्सनल अस्सिटेंट का सपोर्ट दिया गया है।
इन स्मार्टफोन्स से होगी टक्कर:
Xiaomi Redmi Note 4:
कीमत: शाओमी रेडमी नोट 4 की बात करें तो इसे तीन वैरिएंट में पेश किया गया था। पहला वैरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वैरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। इसे गोल्ड, ग्रे, मैट ब्लैक और सिल्वर कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स: इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही शाओमी रेडमी नोट 4 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
कैमरा और बैटरी: फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Moto G5S:
कीमत: 13,999 रुपये
फीचर्स: मेटल से बने हुए इस फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 X 1920 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा: इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो PDAF, एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, प्रोफेशनल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड से लैस है।
यह भी पढ़ें:
6 जीबी रैम और 3930 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ HTC U11 Plus, जानें कीमत
20 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ Oppo F5 भारत में लॉन्च, जानें कीमत
कूलपैड और रेजर कंपनी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास