पैनासोनिक ने लांच किया एलुगा आर्क 2, ऐसा स्मार्टफोन जिस पर नहीं लगेंगे स्क्रैच
पैनासोनिक इंडिया अपना नया स्मार्टफोन एलुगा आर्क 2 स्मार्टफोन लेकर आया है
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 02 Aug 2016 11:30 AM (IST)
पैनासोनिक इंडिया अपना नया स्मार्टफोन एलुगा आर्क 2 स्मार्टफोन लेकर आया है। पैनासोनिक का यह नया फोन एलुगा आर्क का अपग्रेडेड वेरिएंट है। पैनासोनिक एलुगा आर्क 2 में 5 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ इसमें मल्टीटास्किंग के लिए 3 जीबी रैम मौजूद है।
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस डुअल सिम स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम स्लॉट में से एक स्लॉट ही 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इस 4जी स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2450 एमएएच की बैटरी। 4जी वॉयस ओवर एलटीई के अलावा इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और यूएसबी ओटीजी फीचर दिए गए हैं।
पैनासोनिक एलुगा आर्क 2 स्मार्टफोन 12,290 रुपये में गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।