पैनासोनिक एलुगा रे और P85 सस्ते स्मार्टफोन 4000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च
पैनासोनिक एलुगा रे की खासियत की बात करें तो वह इसमें मौजूद कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) असिस्टेंट फीचर है
नई दिल्ली (जेएनएन)। जापानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक एलुगा रे और P85 फोन बाजार में लेकर आयी है। कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 7,999 रुपये और 6,499 रुपये है। दोनों ही फोन एक्सक्लीसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फिल्पकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पैनासोनिक एलुगा रे की खासियत की बात करें तो वह इसमें मौजूद कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) असिस्टेंट फीचर है। यह फीचर यूजर की हर रोज की एक्टिविटी ट्रैक करता है। और यूजर के स्मार्टफोन यूज के हिसाब से परफॉर्म करने लगता है।
एलुगा रे की स्पेसिफिकेशन्स:
कंपनी ने अपने इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलौ पर कार्य करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.3ghz मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर और 3GB रैम मौजूद है। कंपनी ने अपने इस फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी है। एप्स और अन्य स्टोरेज के लिए इसमें 16GB की इंटरनल मैमोरी मौजूद है। काम पड़ने पर इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स पर गौर करें तो यह हैंडसेट 4G/VoLTE फीचर से लैस है। पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने बताया, “एलुगा रे का निर्माण स्माटफोन यूजर्स के जीवन को अरबो एआई अस्सिटेंट के माध्यम से आसान बनाने के लिए किया गया है।” फोन के बॉक्स पर इसकी कीमत 11,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
पैनासोनिक पी85 के स्पेसिफिकेशन्स:
इस फोन में कंपनी ने एलुगा रे की ही तरह 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाला यह फोन भी एंड्रायड 6.0 मार्शमैलौ पर कार्य करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 2MP का फ्रंट और 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने का काम करेगी 4000 एमएएच की बैटरी। 2GB रैम के साथ यह फोन 1ghz क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित है। इस हैंडसेट में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़या जा सकता है। पैनासोनिक पी85 के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और एफएम रेडियो जैसे फीचर मौजूद है।
यह भी पढ़ें:
Karbonn Aura 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत महज 5290 रुपये