पैनासॉनिक ने 13 एमपी कैमरा के साथ लॉन्च किया पी88 स्मार्टफोन, कीमत 9290 रुपये
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासॉनिक ने अपना नया हैंडसेट पी88 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9290 रुपये है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासॉनिक ने अपना नया हैंडसेट पी88 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9,290 रुपये है। यह फोन दो कलर वेरिएंट गोल्ड और चारकोल ग्रे में उपलब्ध होगा। यह फोन देश के सभी आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। पैनासॉनिक के बिजनेस हेड पंकज राणा ने कहा कि यह एक 4जी स्मार्टफोन है, जिसे यूजर्स की जरुरत के मुताबिक बनाया गया है।
पैनासॉनिक पी88 के फीचर्स:इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.3 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, वाइ-फाइ और ब्लूटूथ जैसी सर्विस दी गई हैं। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इससे पहले कंपनी ने पी77 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन में 5 इंच की एचडी (720 x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसके साथ ही 2000 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी भी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।