Move to Jagran APP

टी 9 के बाद पैनासोनिक लाया पी55 फैबलेट

जापान की बड़ी कंपनी पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में नया फैबलेट उतारा है। अब कंपनी की साइट पर पैनासोनिक पी55 उपलब्‍ध किया गया है।

By Monika minalEdited By: Updated: Thu, 06 Nov 2014 02:57 PM (IST)
नई दिल्ली। जापान की बड़ी कंपनी पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में नया फैबलेट उतारा है। अब कंपनी की साइट पर पैनासोनिक पी55 उपलब्ध किया गया है।

10,290 रुपये की कीमत पर उपलब्ध इस डिवाइस में 720 गुणा 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5.5 इंच एचडी आइपीएस डिस्प्ले है। एंड्रायड 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसमें 1.2 जीएचजेड क्वाड-कोर प्रोसेसर व 1 जीबी का रैम है। इसमें 4जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डाला गया है। कनेक्टीविटी के लिए इस डुअल सिम डिवाइस में 3जी, वाइ-फाइ, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/एज, जीपीएस/एजीपीएस और ब्लूटूथ 4.0 है। इसमें 2500 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी डाली गयी है।

पैनासोनिक पी 55 दो नये रोचक फीचर- टैप प्ले और जेस्चर प्ले के साथ आया है। अब यूजर अपने स्मार्टफोन को स्लिपिंग मोड से बाहर लाने के लिए अब उसका पावर बटन दबाने की बजाय बस टैप या टच करेंगे और किसी एप को लांच करने के लिए जेस्चर यानि इशारा करेंगे।

इससे पहले कंपनी ने टी सीरीज के डिवाइस टी9 को मात्र 3,750 रुपये की कीमत के साथ लांच किया था।

320 गुणा 480 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 3.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाले टी9 में 1.3 जीएचजेड डुअल-कोर प्रोसेसर व 512 एमबी का रैम है।

यह डिवाइस एंड्रायड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम, एलइडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा व 1300 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसके अलावा इसमें 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

पढ़ें: आप खरीद सकते हैं बेहतर कैमरा से लैस ये फोन

पढ़ें: सैमसंग फैबलेट गैलेक्सी ग्रैंड 3 की विशेषताएं हुई लीक