Move to Jagran APP

8000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं 2 जीबी रैम से लैस ये स्मार्टफोन्स

अगर आप बजट कीमत में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 29 Sep 2017 12:00 PM (IST)
Hero Image
8000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं 2 जीबी रैम से लैस ये स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने P सीरीज का नया हैंडसेट P99 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7,490 रुपये है। इसे कंपनी के सभी आधिकारिक ब्रैंड स्टोर और देशभर के रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकेगा। इसे शैंपेन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा मार्किट में कुछ ऐसे हैंडसेट्स मौजूद हैं जिनकी कीमत 8,000 रुपये से कम है।

Panasonic P99 के फीचर्स:

इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम और 4जी VoLTE सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी:

फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

8,000 रुपये से कम कीमत में मार्किट में मौजूद हैं ये स्मार्टफोन्स:

Coolpad Mega 3:
कीमत- 6,999 रुपये

यह स्मार्टफोन तीन सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इस 4जी फोन में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एमटी6737 चिपसेट और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Lyf Water 7S:
कीमत- 7,999 रुपये

इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Karbonn Aura Note 4G:
कीमत- 6,490 रुपये

कंपनी का यह पहला फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला हैंडसेट है। इसमें 5.5 इंच का आईपाएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। साथ ही 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

इस कंपनी ने 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी किया लॉन्च, कीमत 59990 रुपये

एचएमडी ग्लोबल ने पेश किया Nokia 3310 का 3जी वैरिएंट, जानें कीमत

IMC 2017: लावा और एलजी ने भारत में लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, कीमत 8000 रुपये से कम