Move to Jagran APP

CES 2017: क्वालकॉम ने लॉन्च की स्नैपड्रैगन 835 चिप, 27 फीसदी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देने का किया दावा

क्वालकॉम ने CES 2017 के दौरान अपनी नई चिप स्नैपड्रैगन 835 लॉन्च कर दी है। हालांकि, ये चिप किन स्मार्टफोन्स में सपोर्ट करेगी

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 04 Jan 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। क्वालकॉम ने CES 2017 के दौरान अपनी नई चिप स्नैपड्रैगन 835 लॉन्च कर दी है। हालांकि, ये चिप किन स्मार्टफोन्स में सपोर्ट करेगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। कंपनी ने बताया है कि ये चिप इस साल क स्मार्टफोन्स में उपलब्ध करा दी जाएगी। खबरों की मानें तो इस साल लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में ये चिप लगाई जाएगी।

क्या है स्नैपड्रैगन 835 में खास?

स्नैपड्रैगन 820/821 के मुकाबले इसमें ऑक्टा-कोर क्रयो 280 प्रोसेसर लगा होगा। साथ ही 2.4 गीगाहर्ट्ज तक की 4 हाई परफॉर्मेंस कोर से ये लैस होगा। यह 10 एनएम प्रोसेस से बनाई गई है, जिसके द्वारा परफॉर्मेंस और पावर क्षमता ज्यादा दमदार हो गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह चिप स्नैपड्रैगन 820 के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगी। वहीं, पावर भी 40 फीसदी कम इस्तेमाल करेगी। अगर ग्राफिक्स की बात की जाए तो इसमें एड्रेनो 540 दिया जाएगा, जो 4K@60fps डिस्पले को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इस चिप में क्विक चार्ज 4.0 फीचर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि 30 फीसदी ज्यादा क्षमता और 20 फीसदी ज्यादा चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

वहीं, अगर सिक्योरिटी के बात की जाए तो ये चिप में फिंगरप्रिंट स्कैनर, रेटीना और फेस बेस्ड जैसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्नैपड्रैगन एक्स16 एलटीई मॉडम दिया गया होगा। साथ ही 4एक्स करियर अग्रीगेशन को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए काफी बेहतर है। यह 32 एमपी सिंगल और 16 एमपी डुअल रियर कैमरा को सपोर्ट करेगा।