Move to Jagran APP

महज 9,999 रुपये में लांच हुआ भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप RDP ThinBook

हार्डवेयर और मोबिलिटी डिवाइस बनाने वाली कंपनी RDP ने अपना लैपटॉप लांच दिया है। RDP ने ThinBook ultra slim लैपटॉप 9,999 रुपये में लांच किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2016 12:51 PM (IST)

हार्डवेयर और मोबिलिटी डिवाइस बनाने वाली कंपनी RDP ने अपना लैपटॉप लांच दिया है। RDP ने ThinBook ultra slim लैपटॉप 9,999 रुपये में लांच किया है। RDP के फाउंडर विक्रम रेडलापल्ली ने कहा कि कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में करीब 30,000 से 40,000 लैपटॉप बेचने का टारगेट सेट किया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कम कीमत के चलते इसकी स्पेसिफिकेशन्स के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। कंपनी RDP ThinBook के और बेहतर वेरिएंट लांच करने का प्लान कर रही है। इस लैपटॉप को ताइवान में बनाया गया है लेकिन डिजाइन हैदराबाद में किया गया है।

RDP ThinBook के फीचर्स:

14.1 इंच एचडी (1366x768 पिक्सल) एलईडी बैकलिट डिस्पले वाला ये लैपटॉप विंडो 10 पर काम करता है। ये लैपटॉप 1.4 किलो का है। इसके साथ ही RDP ThinBook 1.4 गीगाहर्ट्ज बेस क्लॉक+1.84 टर्बो क्लॉक इंटेल एटॉम एक्स5-जेड8300 (4 कोर्स, 4 थ्रेड्स) प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32 जीबी की है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। अगर बात करें बैटरी की तो ये लैपटॉप 10000 एमएएच ली-पॉलीमर की बैटरी से लैस है जो 8.5 घंटे का बैकअप देती है।

तेलंगाना के टेक्नोलॉजी मंत्री के टी रामा राव ने इस लैपटॉप को बनाया है और उन्होंने ये दावा किया है कि इस सेगमेंट का ये भारत का सबसे सस्ता लैपटॉप है। इसके अलावा कंपनी ने कुछ और सस्ते प्रोडेक्ट लांच किए हैं जैसे 8 इंच ग्रेविटी टैबलेट, 10.1 इंच थिनबुक 2इन1 लैपटॉप, थिनबुक कनवर्टिबल और प्लगपीसी, ये सभी इंटेल प्रोसेसर से लैस हैं।

यह भी पढे:

16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ ओप्पो एफ1एस भारत में लांच, जानें कीमत

शाओमी रेडमी 3 एस: 4100 एमएएच की बैटरी और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मात्र 6999 रुपये में लांच, जानें खासियत

आइरिस स्कैनर और डुअल पिक्सल रियर कैमरा के साथ सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी नोट 7