5000mAh बैटरी के साथ आईटेल पावरप्रो P41 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, मोटो E4 Plus से मुकाबला
आईटेल ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका सीधा मुकाबला मोटो ई4 प्लस से होगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटेल मोबाइल ने अपना नया फोन PowerPro P41 लॉन्च किया है। यह फोन 4G VoLTE और ViLTE सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 35 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 51 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। इसे ग्रेफाइट, सिल्वर ग्रे और शैंपेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन बाजार में इस फोन का मुकाबला मोटो के E4 Plus से हो सकता है। इस फोन में भी 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Itel PowerPro P41 के फीचर्स:इसमें 5 इंच का FWVGA आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480 x 854 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी, वाई-फाई, ओटीजी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानें मोटो E4 Plus के बारे में:
इस फोन का मुकाबला मोटो के E4 Plus हैंडसेट से हो सकता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। यह फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है। इसे आयरन ग्रे और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
Moto E4 Plus के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस हैं। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एन, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: