Move to Jagran APP

Redmi Pad SE टैबलेट की अफॉर्डेबल सेगमेंट में हुई एंट्री, तीन वेरिएंट में इस दिन से कर पाएंगे खरीदारी

टैबलेट में 28 घंटे का लंबा बैटरी लाइफ सपोर्ट देने वाली 8000mAh की बैटरी दी गई है। यह 10 वॉट के चार्जर से यूएसबी टाइप सी पोर्ट के जरिये चार्ज होती है। इसमें 3.5 mm ऑडियो जैक डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्रॉइड आधारित MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होता है। इसमें एआई फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Tue, 23 Apr 2024 07:49 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:49 PM (IST)
रेडमी पैड एसई लॉन्च हो गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi ने इंडिया में 11 इंच की एलसीडी डिस्प्ले के साथ अफॉर्डेबल टैबलेट लॉन्च किया है। Redmi Pad SE के नाम से लाए गए डिवाइस को रेडमी पैड के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। यह 2022 अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और यह कितने वेरिएंट में आता है आइए जानते हैं।

loksabha election banner

प्रोसेसर और डिस्प्ले

इसमें 11 इंच की एलसीडी डिस्प्ले 1920 x 1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स की है। डिस्प्ले टीयूवी Rheinland ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आथी है।

टैबलेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि रेडमी पेड में मीडियाटेक हेलियो जी99 चिपसेट दिया जाता है। इसमें LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है। माइक्रो एसएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को एक्सपैंड भी किया जा सकता है।

Redmi Pad SE स्पेसिफिकेशन

लेटेस्ट टैबलेट में 28 घंटे का लंबा बैटरी लाइफ सपोर्ट देने वाली 8,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 10 वॉट के चार्जर से यूएसबी टाइप सी पोर्ट के जरिये चार्ज होती है। इसमें 3.5 mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट दिया गया है।

यह एंड्रॉइड आधारित MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होता है। इसमें एआई फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। बैक में 8MP सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.0 मिलता है।

कीमत और उपलब्धता

यह टैबलेट तीन वेरिएंट में आता है।

4GB रैम+ 128GB स्टोरेज: 12,999 रुपये 

6GB रैम + 128GB स्टोरेज: 13,999 रुपये 

8GB रैम+ 128GB स्टोरेज: 14,999 रुपये 

Redmi Pad SE कवर: 1,299 रुपये 

इस टैबलेट के लिए 24 अप्रैल से अमेजन, फ्लिपकार्ट और Mi eStore स्टोर पर सेल शुरू होने वाली है। स्पेशल लॉन्च प्रमोशन के तहत, Redmi Pad SE पर ICICI बैंक के कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।

ये भी पढ़ें- iPhone Ban: Apple की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें, अब इस देश की मिलिट्री ने लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.