Move to Jagran APP

इस 3500 रुपये के स्मार्टफोन में मिलेगा 2 साल तक फ्री इंटरनेट

रिलायंस ने अपने यूजर्स के लिए एक और सस्ता स्मार्टफोन लांच कर दिया है। जियो नेटवर्क के साथ LYF Flame 7S भारतीय बाजार में महज 3499 रुपये में उतारा गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2016 04:35 PM (IST)
Hero Image

रिलायंस ने अपने यूजर्स के लिए एक और सस्ता स्मार्टफोन लांच कर दिया है। जियो नेटवर्क के साथ LYF Flame 7S भारतीय बाजार में महज 3499 रुपये में उतारा गया है। इस फोन को देशभर के रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जिओ का धमाकेदार ऑफर भी दिया जा रहा है। रिलायंस के इस स्मार्टफोन के साथ उपभोक्ता को दो साल तक इंटरनेट डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। LYF Flame 7S को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन के फीचर्स LYF Flame 7 से काफी मिलती हैं। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर्स बता देते हैं।

LYF Flame 7S के फीचर्स:

इस फोन में 4 इंच की डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 225 पीपीआई है। इसका रेजोल्यूशन 480X800 है। ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का फिक्स्ड फोक्स रियर कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश दी गई है। इसके साथ ही इसमें 0.3 एमपी का वीजीए फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फोन के कैमरे से 60 फ्रेम प्रति सेंकेंड एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं।

LYF Flame 7S एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन की बैटरी 400 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।

यह भी पढ़े,

ओप्पो, सोनम कपूर और ऋतिक रोशन के सिग्नेचर के साथ लाया एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन

वीवो ने लांच किया वाई55एल 4जी स्मार्टफोन, साथ मिलेगा 1 जीबी की कीमत में 10 जीबी का इंटरनेट डाटा

गूगल ने लांच किए पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन, 13 अक्टूबर से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध