Move to Jagran APP

4000 एमएएच बैटरी के साथ लांच हुआ लाइफ विंड 4एस स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

रिलायंस के सब ब्रैंड लाइफ ने हाल ही में एक 4जी स्मार्टफोन लांच किया है। इस फोन का नाम Lyf Wind 4S है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2016 01:15 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। रिलायंस के सब ब्रैंड लाइफ ने हाल ही में एक 4जी स्मार्टफोन लांच किया है। इस फोन का नाम Lyf Wind 4S है। ये फोन तीन कलर वेरिएंट्स (काले, नीले और भूरे) में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7699 रुपये है। इस फोन की खासियत इसकी बैटरी क्षमता है। Lyf Wind 4S में 4000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि इस फोन को लांच करने से कुछ ही घंटे पहले कंपनी ने एक और फोन लांच किया था जिसका नाम Lyf Flame 7S है। इसकी कीमत 3499 रुपये है।

Lyf Wind 4S के फीचर्स:

इस फोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले दी गई है। फोन का रेजोल्यूशन 720x1820 पिक्सल है। ये फोन 1.3 GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 210 MSM8909 क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 304 जीपीयू दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश लाइट से लैस है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा जैसे कि आपको हमने पहले ही बताया है कि इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। बेहतर कनेक्टविटी के लिए इसमें VoLTE वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ओटीजी एडप्टर भी दिया गया है। कंपनी ने फोन पर एक साल की मैन्युफैक्चरर वॉरन्टी और एक साल की एक्सटेंडेड वॉरन्टी दी है।

यह भी पढ़े,

रिलायंस ने लांच किया लाइफ फ्लेम 7एस, कीमत मात्र 3499 रुपये

ओप्पो, सोनम कपूर और ऋतिक रोशन के सिग्नेचर के साथ लाया एफ1एस दिवाली लिमिटेड एडिशन

वीवो ने लांच किया वाई55एल 4जी स्मार्टफोन, साथ मिलेगा 1 जीबी की कीमत में 10 जीबी का इंटरनेट डाटा