Move to Jagran APP

रिलायंस का लाइफ विंड 7आई लॉन्च, कीमत मात्र 4999 रुपये

रिलायंस डिजिटल कंपनी ने LYF सीरीज का एक और नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम LYF Wind 7i है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 17 Nov 2016 10:08 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। रिलायंस डिजिटल कंपनी ने LYF सीरीज का एक और नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम LYF Wind 7i है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। यह फोन LYF Wind 7 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। यह ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। LYF Wind 7i माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 4जी और अल्काटेल पिक्सी 4 को कड़ी टक्कर दे सकता है।

इस फोन में 5 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को मैटेलिक बॉडी से बनाया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में गेस्चर कंट्रोलर भी दिया गया है, जिससे यूजर लॉक स्क्रीन से ही किसी भी एप को एक्सेस कर सकता है।

फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2250 एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 4जी पर 9 घंटे का टॉकटाइम और 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगा। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही प्रोसिमिटी, एक्सेलेरोमीटर और एंबियट लाइट जैसे सेंसर दिए गए हैं।