रिलायंस लाइफ वॉटर 9 और एफ1 प्लस बजट स्मार्टफोन जिओ ऑफर के साथ लॉन्च
रिलायंस डिजिटल कंपनी ने लाइफ ब्रैंड के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं
नई दिल्ली। रिलायंस डिजिटल कंपनी ने लाइफ ब्रैंड के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। पहला फोन LYF Water 9 है, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है। वहीं, दूसरा फोन LYF F1 Plus है, जिसकी कीमत 13,399 रुपये है। LYF F1 Plus स्नैपडील पर 13,099 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है। ये दोनों ही फोन्स जिओ वेलकम ऑफर के साथ दिए जा रहे हैं, जिसके तहत फ्री एसएमएस, अनलिमिटेड एचडी वॉयस और वीडियो कॉल्स और इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।
LYF Water 9 के फीचर्स:इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एटी6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 5एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैँ।
LYF F1 Plus के फीचर्स:
इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। ये फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज सैमसंग एक्सीनॉस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैँ।
यह भी पढ़े,
जेनफोन 3 मैक्स भारत में लॉन्च, 4100 एमएएच बैटरी से है लैस, जानें कीमत