Reliance Jio ने एक साथ उतारे तीन 4G स्मार्टफोन
Reliance Jio ने एक साथ तीन स्मार्टफोन Lyf Earth 1, Water 1 और Water 2 को लांच किया है।
By Monika minalEdited By: Updated: Fri, 29 Jan 2016 03:10 PM (IST)
Reliance Jio की ऑनलाइन स्टोर पर तीन स्मार्टफोन Lyf Earth 1, Water 1 और Water 2 लिस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोंस की उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया है।
Water 1 और Water 2 स्मार्टफोन के फीचर्स में काफी समानताएं हैं। Water 1 में 5 इंच की स्क्रीन, 1.5 GHz ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, 2GB RAM, 16GB इंटरनल मेमोरी, 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Lyf Water 1 स्मार्टफोन में 2600mah की बैटरी लगी है। यह एंड्रायड वर्जन 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा। वहीं Water 2 स्मार्टफोन के फीचर भी Water 1 की तरह ही है केवल इसमें बतौर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड वर्जन 5.0.2 लॉलीपॉप है और 2400mah की बैटरी लगायी गयी है। Lyf Earth 1 स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट, 13MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा, 32GB इनबिल्ट स्टोरेज, 3500mah की बैटरी दी गई है इस स्मार्टफोन का वजन 162.5 ग्राम है। Lyf Earth 1- 23,990 रुपये, Lyf Water 1- 14,999 रुपये और Lyf Water 2- 14, 690 रुपये में आया है।