Move to Jagran APP

जिओ सिम के साथ Lyf F1 स्मार्टफोन लांच, मुफ्त मिलेगा 3,000 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर, बहुत कुछ है खास

रिलायंस रिटेल दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक और बढ़िया खबर लेकर आया है| रिलायंस द्वारा Lyf स्माटफोन प्लस की ओर से नया फीचर पैक स्मार्टफोन Lyf F1 प्रस्तुत किया गया है|

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2016 03:00 PM (IST)
Hero Image

रिलायंस रिटेल दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक और बढ़िया खबर लेकर आया है| रिलायंस द्वारा Lyf स्माटफोन प्लस की ओर से नया फीचर पैक स्मार्टफोन Lyf F1 प्रस्तुत किया गया है| यह एक स्पेशल एडीशन फोन है।
F1 के साथ Lyf ने भविष्य के लिए तैयार डिवाइस को प्रस्तुत किया है। कैरियर एग्रीगेशन सपोर्ट से युक्त Lyf F1 को जियो की भरपूर क्षमताओं के उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। Lyf F1 13399 रुपये में उपलब्ध है।
Lyf F1 की खासियत यह है की यह कैरियर एग्रीगेशन (सीए) समर्थन से लैस है, जिससे इस पर तेज गति से डाटा अपलोड-डाउनलोड होता है। इसका स्क्रीन 5.5 इंच है। यह स्नैपड्रेगन प्रोसेसर से चलता है, साथ ही इसमें 3 जीबी रैम मौजूद है।
इसके वीडियो प्लेयर की मदद से दो वीडियो एक साथ स्क्रीन पर देखें जा सकते है। यह स्मार्ट प्ले फीचर से लैस है। अगर कोई वीडियो देखते हुए स्क्रीन से नजर हटाएगा तो वीडियो अपने आप रूक जाएगी।
इसमें स्मार्टरिंग तकनीक है। इस तकनीक की मदद से साइलेंस मोड में फोन गुम होने पर अपने आप आवाज करने लगेगा। रिलायंस रिटेल के अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि इसे जियो के नेटवर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिससे यूजर्स को बेहतर स्पीड और अनुभव मिले।
रिलायंस रिटेल ने शुक्रवार को नया स्मार्टफोन लाइफ एफ1 लांच किया। इसकी कीमत 13,399 रुपये है। यह स्मार्टफोन रिलायंस डिजिटल स्टोर में शुक्रवार से उपलब्ध है। कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 3,000 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त दे रही है। इसके अलावा सिटी बैंक कार्डधारकों को 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा| फोन में बेहतरीन बैटरी लाइफ देने का भी दावा किया गया है।

यह भी पढ़े,

वोडाफोन लाया महज 55 रुपये में 1जीबी 3जी/4जी इंटरनेट डाटा

एटीएम फ्रॉड से परेशान हुए बैंक, जानिए क्या होता है मालवेयर?

सावधान- सस्ता फोन बेचने के नाम पर ऐसे ठग रही हैं फेक ई-कॉमर्स कंपनियां