रिलायंस LYF C459 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, YU Yunique 2 की आज होगी एंट्री
जहां रिलायंस ने अपना लाइफ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वहीं, आज मोबाइल बाजार में यू यूनिक 2 लॉन्च किया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में आए दिन कोई न कोई हैंडसेट लॉन्च किया जाता है। इनमें बजट से लेकर हाई-एंड स्मार्टफोन तक शामिल होते हैं। इस पोस्ट में हम आपको दो स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें से एक सोमवार को लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरा आज लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि सोमवार को रिलायंस डिजिटल ने अपना नया LYF हैंडसेट लॉन्च किया है। इसे Wind सीरिज के अंतर्गत पेश किया गया है। इस फोन का नाम LYF C459 है। इसकी कीमत 4,699 रुपये है। साथ ही इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर से ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। वहीं, आज मोबाइल बाजार में YU Yunique 2 स्मार्टफोन की एंट्री हो सकती है। यह फोन YU Yunique का अपग्रेडेड वेरिएंट है। खबरों की मानें तो यह फोन बजट सेगमेंट में पेश किया जा सकता है।
Reliance LYF C459 के फीचर्स:इस फोन में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसपर 2डी आशी ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी:
फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 8 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट, 4जी एलटीई के साथ VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0 और यूएसबी ओटीजी केबल सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Be bold, be different, be #YU. #Yunique2 - Launching tomorrow. pic.twitter.com/iUIPXIriJt
— YU (@YUplaygod) 24 July 2017
यह ट्वीट कंपनी की तरफ से सोमवार को किया गया था।
YU Yunique 2 के फीचर्स:
इसके रिटेल बॉक्स की जानकारी लीक हुई है। इसमें फोन का लुक देखा जा सकता है। फोन के फ्रंट पैनल में फ्रंट कैमरा और प्रॉक्सीमिटी सेंसर दिए गए होंगे। साथ ही डिस्प्ले के नीचे एंड्रायड नेविगेशन की दी गई होंगी। इसमें मैटेलिक पैनल दिए गए होंगे। इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा GeekBench पर दो अन्य स्मार्टफोन्स (जिनका मॉडल नंबर YU5011 और YU5012 है) देख गए हैं। इन दोनों फोन्स में क्वाड-कर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर दिया गया होगा। साथ ही एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करेंगे। YU5011 में 2 जीबी की रैम और YU5012 में 3 जीबी रैम दी जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:
जियोफोन में नहीं हैं ये 5 अहम फीचर्स, ग्राहक हो सकते हैं परेशान
ई कॉमर्स साइट्स पर चल रही गैजेट सेल, मिल रहे 24000 रुपये से ज्यादा के ऑफर
सबसे पहले आपको मिलेंगे व्हाट्सएप फेसबुक समेत पॉपुलर एप्स के लेटेस्ट फीचर्स, जानें कैसे