Move to Jagran APP

रिलायंस लाइफ ने लांच किए विंड 7 और फ्लेम 7 4जी बजट स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

रिलायंस ने लाइफ LYF ब्रांड के दो नए 4जी बजट स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। विंड 7 और फ्लेम 7 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2016 04:35 PM (IST)

रिलायंस ने लाइफ LYF ब्रांड के दो नए 4जी बजट स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। विंड 7 और फ्लेम 7 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। विंड 7 की कीमत 6,999 रुपये और फ्लेम 7 की 3,499 रुपये है। ग्राहक इन फोन्स को किसी भी रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रेस मिनी और स्थानीय रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

लाइफ विंड 7 के फीचर्स:

इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। ये फोन 1.3GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें 2550 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 4जी नेवटर्क पर 9 घंटे का टॉक टाइम देने का वादा करती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई के साथ ब्लूटूथ 4.0, वाइ-फाइ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन जियो प्रिव्यू ऑफर के साथ आएगा जिसमें 3 महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड डाटा, वॉयस, एसएमएस और वेल्यू एडेड कंटेंट सर्विस दी जाएंगी।

लाइफ फ्लेम 7 के फीचर्स:

इस फोन में ड्रैगनट्रैल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 4 इंच का WVGA डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसमें 480×800 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। ये फोन 1.5GHz क्वाड कोर स्प्रेडट्रम एससी 9830ए प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस हैं। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक के एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लाइफ फ्लेम 7 एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 4जी नेटवर्क पर 4.5 घंटे का टॉकटाइम देने का वादा करती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े,

खुशखबरी! इस स्मार्टफोन के साथ एक साल तक फ्री मिलेगा इन्टरनेट डाटा

कौन कहता है अच्छा फोन सस्ता नहीं हो सकता, 13 एमपी कैमरा और कीमत 5000 रुपये से भी कम

माइक्रोमैक्स ने स्मार्ट एलईडी बजट टीवी की रेंज पेश की, गूगल प्ले वाइ-फाइ के साथ कई शानदार फीचर्स