Move to Jagran APP

आज हुए सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट और सेलकॉन क्लिक लॉन्च, जानें इनकी खासियतें

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों ही फोन 4जी VoLTE सपोर्ट करते हैं। साथ ही इनकी कीमत 12,000 रुपये से कम है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 24 Jul 2017 05:00 PM (IST)
Hero Image
आज हुए सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट और सेलकॉन क्लिक लॉन्च, जानें इनकी खासियतें

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में सोमवार को दो नए हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने जे सीरीज का नया हैंडसेट गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 11,490 रुपये है। इस फोन को कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। यह फोन गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Celkon ने अपना 4जी हैंडसेट CliQ भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,399 रुपये है। इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट के फीचर्स:

इसमें 5.5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम और 4जी VoLTE सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर एफ/1.9 और फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Celkon क्लिक के फीचर्स:

इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही अपर्चर एफ/2.0 से लैस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, और माइक्रो यूएसबी 2.0 और 4Gजी VoLTE जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

LG और Zopo ने लॉन्च किए ये 2 नए स्मार्टफोन, कैमरा और रैम है दमदार

फ्री में मिलेगा जियो स्मार्टफोन, देना होगा 1500 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी

इंटेक्स और सोनी ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, कैमरा और बैटरी के मामले में हैं दमदार