8 जीबी रैम के साथ शाओमी ने लॉन्च किया Mi MIX 2, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
सैमसंग और शाओमी ने दो नए हैंडसेट पेश किए हैं। इन्हें 6 और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है। सैमसंग Galaxy Tab A 8.0 (2017) टैबलेट को वियतमान में 285 डॉलर यानि करीब 18,200 रुपये में पेश किया गया है। यह फोन सैमसंग के 2015 में आए टैब का अपग्रेड वर्जन है। इसे वियतमान के बाहर कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भी Mi Mix 2 को पेश किया है। इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वैरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 3,299 चीनी युआन यानि करीब 32,000 रुपये है। दूसरा वैरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी वैरिएंट से लैस है जिसकी कीमत 3599 चीनी युआन यानि करीब 35,000 रुपये है। तीसरी वैरिएंट 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 3,999 चीनी युआन यानि करीब 39,000 रुपये है। इसके अलावा इस फोन का एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 4699 चीनी युआन यानि करीब 46,000 रुपये है।
Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2017):
इसमें 8 इंच का WXGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 800 है। यह टैबलेट 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/1.9 अपर्चर और फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम जैक और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi Mi MIX 2 के फीचर्स:
इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2880 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी से लैस है। इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके दोनों कैमरा पर सुपर ब्लैक लेंस कोटिंग दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
सैमसंग और आईवूमी ने लॉन्च किए 13 एमपी कैमरा से लैस स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स