सैमसंग गैलेक्सी जे3 2017 4जी स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
इस फोन की कीमत 179.99 डॉलर यानि करीब 11,500 रुपये है। आपको बता दें कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी जे3 (2016) का अपग्रेड वेरिएंट है
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने नया हैंडसेट गैलेक्सी जे3 (2017) लॉन्च किया है। इस फोन को फिलहाल अमेरिका में पेश किया गया है। खबरों की मानें तो इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 179.99 डॉलर यानि करीब 11,500 रुपये है। आपको बता दें कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी जे3 (2016) का अपग्रेड वेरिएंट है।
सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2017) के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 23 घंटे तक का टॉक टाइम और 17 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें ऑटो, प्रो, स्पोर्ट्स, पनोरमा, साउंड और सेल्फी जैसे फीचर्स से लैस 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2 और वाई-फाई कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
Nokia 3310 फीचर फोन की भारत में हुई वापसी, 18 मई से होगा उपलब्ध, कीमत 3310 रुपये
मोटो सी और सी प्लस स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 4000 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत
Meizu M5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 13 एमपी कैमरा और 3070 एमएएच बैटरी से है लैस