सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम भारत में लांच, पावर प्लानिंग फीचर से लैस, जाने अन्य स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी जे सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 प्राइम लांच किया है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी जे सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 प्राइम लांच किया है। कंपनी ने सैमसंग जे7 प्राइम की कीमत 18,790 रुपये रखी है| स्मार्टफोन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने गैलेक्सी जे7 प्राइम के साथ नए सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन को भी लांच किया है। सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम की कीमत 14,790 रुपये है और इसे सितंबर महीने के अंत तक उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई है।
यह स्मार्टफोन एस पावर प्लानिंग और एस सिक्योर फीचर से लैस है। एस पावर प्लानिंग फीचर बैटरी की लाइफ बढ़ाने का काम करेगा। इसमें फोन कॉल के लिए हमेशा रिजर्व बैटरी मौजूद रहेगी और बैटरी खत्म हो जाने की स्थिति में फोन कॉल अपने आप फॉरवर्ड हो जाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 (2016) का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। अन्य अंतर में एचडी डिस्प्ले की जगह फुल-एचडी डिस्प्ले, ज्यादा रैम (2 जीबी की जगह 3 जीबी), ज्यादा इनबिल्ट स्टोरेज (16 जीबी की जगह 32 जीबी) और ज्यादा रिजोल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा (5 मेगापिक्सल की जगह 8 मेगापिक्सल) हैं।
गैलेक्सी जे7 प्राइम के अन्य स्पेसिफिकेशन लगभग गैलेक्सी जे7 (2016) वाले हैं। डुअल-सिम वाले गैलेक्सी जे7 प्राइम में एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो मौजूद रहेगा। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। यह 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम से लैस होगा।
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और जरुरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। पावर बैक-आप के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है|
यह भी पढ़े,
रिलायंस जिओ और एयरटेल के बीच जंग जारी, रोजाना हो रही 2 करोड़ कॉल ड्रॉप
LeEco mega sale आज होगी शुरु, 12000 रुपये के स्मार्टफोन पर 11110 रुपये का फायदा
250 रुपये से चालू और 4 एमबीपीएस तक स्पीड देने वाले ये हैं बीएसएएनएल के कुछ उम्दा डाटा प्लान