सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) हुआ लांच, फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस
सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 (2016) लेकर आया है
सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 (2016) लेकर आया है। फिलहाल कंपनी ने इसे चीन में लांच किया है| यह फोन पिछले साल लांच हुए गैलेक्सी ऑन7 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। कंपनी ने अपने इस फ़ोन की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) रखी है। यह फोन गोल्ड, पिंक गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन5 (2016) के बारे में भी खुलासा किया। लेकिन फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। गैलेक्सी ऑन7 (2016) और गैलेक्सी ऑन5 (2016) मेटल डिजाइन से लैस हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का (1920×1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन का फुल एचडी डिस्प्ले है। इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर हैं। इस फोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़े,
फोन में मौजूद ब्लूटूथ से जुड़ी कोई भी है परेशानी, तो ये है समाधान
आधार कार्ड से जुड़ी सरकारी सेवाओं के लिए अब ली जाएगी स्काइप की भी मदद!
माइक्रोमैक्स लाएगी चार नए 4जी स्मार्टफोन, गूगल डुओ पहले से होगा इंस्टॉल