गैलेक्सी एस 5 भारत में, कीमत 51 से 53 हजार रुपये
सैमसंग ने भारतीय बाजार में 'गैलेक्सी एस5' स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इसकी कीमत 51,000 से 53,000 रुपये के बीच है।
By Edited By: Updated: Thu, 27 Mar 2014 05:03 PM (IST)
नई दिल्ली। सैमसंग ने भारतीय बाजार में 'गैलेक्सी एस5' स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इसकी कीमत 51,000 से 53,000 रुपये के बीच है।
खास बात यह है कि कंपनी ने वैश्विक बाजार से पहले इसे भारतीय बाजार में उतारा है। विश्व बाजार में गैलेक्सी एस5 की लांचिंग 11 अप्रैल को होने वाली है। भारत में इसकी प्री-बुकिंग 29 मार्च से शुरू होगी और यह स्मार्टफोन 11 अप्रैल से ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। -5.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले -1920X1080 का डिस्प्ले रिजोल्यूशन
-एक्सीनोस 5 ऑक्टा प्रोसेसर -एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम -2 जीबी रैम, 16/32 जीबी इंटरनल मेमोरी -16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा -2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा -2800 एमएएच बैटरी -सिंगल चार्ज पर 10 घंटे वेब ब्राउजिंग और 12 घंटे वीडियो प्लेबैक -3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व एनएफसी कनेक्टिविटी -वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट डिवाइस -फिंगरप्रिंट स्कैनर और हार्टबीट सेंसर -आईआर रिमोट सेंसर -अल्ट्रा पावर सेविंग मोड -किड्स मोड -गूगल की सभी सíवसेज -वजन 145 ग्राम