4000 एमएएच बैटरी, शटरप्रूफ स्क्रीन और 4 जीबी रैम से लैस सैमसंग गैलेक्सी S8 Active लॉन्च
सैमसंग ने अपना नया गैलेक्सी एस8 एक्टिव लॉन्च किया है। इसमें कई खासियतें दी गई हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने आखिरकार अपना गैलेक्सी एस8 एक्टिव हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन फिलहाल एक्सक्लूसिव तौर पर AT&T पर लिस्ट किया गया है। इसे 28.34 डॉलर यानि करीब 1,800 रुपये की प्रति महीने की 30 ईएमआई पर AT&T से प्री-बुक कर सकते हैं। वहीं, इसकी कीमत 849.99 डॉलर यानि करीब 54,100 रुपये है। बताया जा रहा है कि यह 11 अगस्त से स्टोर्स पर मिलना शुरु होगा। इसे ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव की खासियत:इस फोन की खासियत इसकी मजबूती है। इसमें मिलिट्री स्तर की सुरक्षा दी गई है। इसे मिलिट्री स्पेसिफिकेशन (MIL-STD-810G) टेस्टिंग के तहत एक्स्ट्रीम तापमान, डस्ट, शॉक/वाइब्रेशन और लो प्रेशर/हाई अल्टीट्यूड जैसे स्थितियों में टेस्ट किया गया है। इसमें शटरप्रूफ डिस्प्ले दिया गया है। आपको बता दें कि 5 फीट की ऊंचाई से गिरने पर भी इसे नुकसान नहीं होगा। डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट के साथ इसमें मेटल फ्रेम बंपर दिया गया है। इससे फोन को गिरने, खरोंच आने आदि से है नुकसान नहीं होगा। यही नहीं, अगर यह फोन 30 मिनट तक पानी में रहता है तो भी फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव के फीचर्स:
इसमें 5.8 इंच क्वाडएचडी+ का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2560 है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 32 घंटे तक का टॉक टाइम, 5 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 113 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव का कैमरा:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस), 8एक्स ऑप्टिकल जूम और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ स्वाइप कनेक्ट पावर 4जी स्मार्टफोन, कीमत 4999 रुपये
6999 रुपये में लॉन्च हुआ 3 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा से लैस Cult Beyond
कूलपैड और ओप्पो ने भारत में लॉन्च किए ये दो स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स