Move to Jagran APP

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस हुआ लॉन्च, 21 अप्रैल से होगा उपलब्ध

सैमसंग अपने इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस लेकर आ चुकी है। न्यूयॉर्क में हो रहे सैमसंग के इवेंट में इन दोनों फोन्स को लॉन्च किया गया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 29 Mar 2017 09:38 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस हुआ लॉन्च, 21 अप्रैल से होगा उपलब्ध
नई दिल्ली| सैमसंग अपने इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस लेकर आ चुकी है। न्यूयॉर्क में हो रहे सैमसंग के इवेंट में इन दोनों फोन्स को लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 को साल 2017 के सबसे दमदार फोन में से एक होने की उम्मीद की जा रही है। इस फोन के साथ सैमसंग की साख भी दाव पर लगी थी। सैमसंग के इन फोन्स की तुलना एप्पल आईफोन से भी की जा रही थी|
सैमसंग ने फोन को पांच रंगों में लॉन्च किया है। इस फोन से सैमसंग ने अपना होम बटन हटा लिया है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का इनफिनिटी टच स्क्रीन दिया गया है। फोन में 8MP का सेंसर फ्रंट कैमरा लगा है। वहीं कंपनी ने फोन में 12 MP का रियर कैमरा दिया है। फोन को पावर देने का काम 3000 एमएएच की बैटरी करेगी। सैमसंग ने इसमें फींगरप्रिंट सेंसर, फेस लॉक, आई लॉक जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए हैं।

आइये विस्तार से जाने दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी ने इन्हें इनफिनिटी डिस्प्ले का नाम दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरे हैं। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है। ये स्मार्टफोन चुनिंदा मार्केट में एक्सीनॉस 8895 चिपसेट के साथ आएंगे। भारत भी इन मार्केट में से एक है। दोनों ही स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। और दोनों ही हैंडसेट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।

गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में क्रमशः 3000 एमएएच और 3500 एमएएच की बैटरी है। ये फोन नए गियर 360 के साथ चलेंगे जिसे इस इवेंट में पेश किया गया।

यह भी पढ़े,

जियो प्राइम vs एयरटेल: जानें कौन सा प्लान ग्राहकों को दे रहा ज्यादा फायदा

BSNL फिर लाया धमाकेदार ऑफर, अब तीन महीने तक ले अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा

फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपये से भी कम में खरीदें आईफोन, जानें क्या है ऑफर