अब टीवी देखने का अनुभव होगा और भी शानदार, सैमसंग ने बेहतर तकनीक के साथ लांच किए 44 नए टीवी
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में Quantum Dot डिस्पले तकनीक के साथ 44 नए टीवी लांच किए हैं। ये टीवी तीन सेगमेंट में लांच किए गए हैं
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में Quantum Dot डिस्पले तकनीक के साथ 44 नए टीवी लांच किए हैं। ये टीवी तीन सेगमेंट में लांच किए गए हैं। पहले सेगमेंट में SUHD यानि सुपर अल्ट्रा हाई डेफिनेशन टीवी रेंज हैं तो वहीं, दूसरे सेगमेंट में मिडरेंज टीवी हैं जिसमें Smart टीवी हैं। इसके अलावा अफोर्डेबल रेंज में Joy Beat रेंज के टीवी हैं।
सैमसंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव भूटानी ने कहा कि SUHD रेंज में बेस्ट पिक्चर क्वालिटी के साथ Quantum Dot डिस्पले को पेश किया गया है। इन सबके साथ हम मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते है ।SUHD डिस्पले:
Quantum Dot तकनीक के साथ SUHD टीवी में Quantum Dot Colour और HDR 1000 फीचर्स दिए गए हैं। जो कि बेहतर कलर, ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास और डिटेल उपलब्ध करवाते हैं। SUHD टीवी रेंज 49 इंच से 88 इंच स्क्रीन साइज तक उपलब्ध है जिनकी कीमत 179900 से 2399900 है।
Smart और Joy Beat टेलीवीजिन:
ये दोनों ही टीवी भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। Smart टीवी स्मार्ट इंटरफेस, स्मार्ट कॉन्टेंट, स्मार्ट कन्वर्जेंस और स्मार्ट प्ले से लैस है। तो वहीं, Joy Beat में इंटीग्रेटेड साउंड स्टेशन है। इसके साथ ही बिल्ट-इन-ट्विटर्स हैं जो टीवी देखने के अनुभव को बेहतर बनाता है। Smart टीवी 32 इंच से 78 इंच की स्क्रीन के साथ 34500 रुपये से 703900 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, Joy Beat 32 इंच से 49 इंच की स्क्रीन के साथ 24900 रुपये से 69500 रुपये में उपलब्ध है।