Move to Jagran APP

सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) भारत में लॉन्च, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है खासियत

सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) भारत में लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों फोन्स की बिक्री भारत में 15 मार्च से शुरु की जाएगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 06 Mar 2017 01:43 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) भारत में लॉन्च, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है खासियत

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) की कीमत 28,990 रुपये है। वहीं, गैलेक्सी ए7 (2017) की कीमत 33,490 रुपये है। इन दोनों फोन्स की बिक्री भारत में 15 मार्च से शुरु की जाएगी। ग्राहक इनके लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं। यह दोनों ही फोन्स ब्लैक, स्काय और गोल्ड सैंड कलर में उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी ने दावा किया है कि गैलेक्सी ए (2017) सीरीज के नए स्मार्टफोन में पिछले फोन की तुलना में ज्यादा बेहतर कैमरा दिया गया है। साथ ही नए स्मार्टफोन आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2017) के फीचर्स:

इसमें 5.7 इंच का फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.16 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) के फीचर्स:

इस फोन में 5.2 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.16 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े,

आ गया जियो का मात्र 999 रुपये का 4जी फीचर फोन, लेने से पहले जान लें ये खास बातें

Swipe Elite Sense बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स

Intex Aqua Strong 5.1+ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मात्र 5490 रुपये है कीमत, जानें फीचर्स