आईसेंसर के साथ लांच हुआ सैमसंग गैलेक्सी टैब आइरिस, 13499 रुपये है कीमत
सैमसंग ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया टैब पेश किया है जिसका नाम है गैलेक्सी टैब आइरिस। इसकी खासियत ये है कि इस टैब में एक ऐसा सेंसर लगा है जो आपके आंखों की पुतली को पहचान सकता है
सैमसंग भारतीय बाजार के लिए कुछ न कुछ नया लांच करता ही रहता है। इस बार सैमसंग ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया टैब पेश किया है जिसका नाम है गैलेक्सी टैब आइरिस। इसकी खासियत ये है कि इस टैब में एक ऐसा सेंसर लगा है जो आपके आंखों की पुतली को पहचान सकता है। वैसे तो सैमसंग की कोशिश ये है कि वो इस डिवाइस को कॉरपोरेट और सरकार को बेचे।
पढ़े, 2 टीबी मेमोरी, 4 जीबी रैम और हाई-फाई डॉल्बी ऑडियो के साथ लांच हुआ एचटीसी 10, जानें और क्या है खास
इस टैब की कीमत 13499 रुपये हैं। इसकी स्क्रीन 7 इंच की है। इसके साथ ही इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है। वहीं, मेमोरी की बात हो तो 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी को 200 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 1.5 जीबी रैम के साथ इस टैब में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है।
सैमसंग कंपनी के उपाध्यक्ष सुकेश जैन ने बताया कि इस टैब का इस्तेमाल आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी वेरिफिकेशन के लिए भी कर सकती है। जाहिर है कि सैमसंग ने इस बार कुछ अलग करने की कोशिश की है। इसका ये अलग फीचर लोगों को पसंद आ सकता है।