लॉन्च होने से पहले सैमसंग जे-7 प्लस की खूबियां लीक
थाईलैंड की एक वेबसाइट के मुताबिक स्मार्टफोन जे-7 प्लस में गैलेक्सी नोट-8 की तरह ही डुअल कैमरा होगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग जल्द ही मिड रेंज सेगमेंट में डुअल कैमरा वाला स्मार्टफोन जे-7 प्लस लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नए स्मार्टफोन की लांचिंग से पहले ही इसकी खूबियां लीक हो गई हैं। थाईलैंड की एक वेबसाइट ने इसके फीचर्स की जानकारी दी है।
बेवसाइट के मुताबिक नए स्मार्टफोन में गैलेक्सी नोट-8 की तरह ही डुअल कैमरा होगा, जो कंपनी के नए ‘लाइव फोकस’ पोट्रेट मोड की क्षमता से लैस होगा। सैमसंग ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट-8 लांच किया है। थाईलैंड की वेबसाइट ‘थाई मोबाइल सेंटर’ की रिपोर्ट में बताया गया कि गैलेक्सी जे-7 प्लस कंपनी के लोकप्रिय मॉडल गैलेक्सी जे-7 का ही उन्नत रूप होगा। इसमें नए ‘आइएसओ सेल’ डुअल इमेज सेंसर्स होंगे।
फुल मेटल बॉडी और 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में ओक्टाकोर 2.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर होगा। चार जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ-साथ इसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी लगाया जा सकेगा। 3,000 एमएएच बैटरी क्षमता वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंस सिस्टम के साथ कंपनी का अपना बिक्सबी स्मार्ट असिस्टेंट भी रहेगा।
जे7 प्लस में 13 मेगापिक्सल एफ/1.7 और पांच मेगापिक्सल एफ/1.9 सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा फीचर होगा। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए भी कंपनी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया है। सैमसंग जे7 प्लस को काले, गुलाबी और सुनहरे रंगों में लांच कर सकती है।