स्लो चार्जिंग से मिलेगा छुटकारा Samsung ने लांच किए दो दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन
सैमसंग इस बार अपने यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन लेकर आया है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं गैलेक्सी A5(2016) और A7(2016). इन दोनों डिवाइसेज की कीमत क्रमश: 24,400 और 33,400 रुपये है
By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 05 Feb 2016 05:23 PM (IST)
सैमसंग इस बार अपने यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन लेकर आया है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं गैलेक्सी A5(2016) और A7(2016). इन दोनों डिवाइसेज की कीमत क्रमश: 24,400 और 33,400 रुपये है। एंड्रायड लॉलीपॉप 5.1 पर चलने वाले ये दोनों 4G स्मार्टफोन बिक्री के लिए स्नैपडील पर 15 फरवरी से उपलब्ध होंगे।
पढ़े: बेहतरीन 3जी कनेक्टिविटी के साथ मात्र 4,899 रुपये में वीडियोकॉन ने उतारा सस्ता स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी A7(2016) की स्क्रीन 5.5 इंच फुल-एचडी है, इसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है,1.6 गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर प्रोसेसर से लैस इस फोन में 3 जीबी रैम होगी, 13 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाइ, 802.11, ब्लूटूथ 4.1, एएनटी+, यूएसबी 2.0 और एनएफसी विकल्प मौजूद है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3300mAh है। इसकी खास बात यह है कि यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पढ़े: Gionee लाया 3जी बजट स्मार्टफोन, यूजर के फेस को देख खुद हो जाएगा अनलॉक
सैमसंग गैलेक्सी A5(2016) के फीचर्स गैलेक्सी A7(2016) से मिलते-जुलते है। बस इसकी स्क्रीन 5.2 इंच फुलएचडी सुपर एमोल्ड है, 2जीबी रैम है और बैटरी 2900mAh है जोकि फास्ट चार्जिंग देती है।