Move to Jagran APP

Samsung लाया सस्ता बेहतरीन स्मार्टफोन Galaxy J1(2016)

Samsung ने अपना नया सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy J1(2016) पेश कर दिया है। इसकी कीमत 499 एईडी यानि तकरीबन 9000रुपये रखी गई है क्योंकि फिलहाल यह डिवाइस रूस में लांच हुई है।

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 11 Mar 2016 12:10 PM (IST)
Hero Image

Samsung ने अपना नया सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy J1(2016) पेश कर दिया है। इसकी कीमत 499 एईडी यानि तकरीबन 9000रुपये रखी गई है क्योंकि फिलहाल यह डिवाइस रूस में लांच हुई है।

पढ़े: 200 जीबी स्टोरेज और 3000 एमएएच बैटरी के साथ सैमसंग के गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज भारत में लांच

खबर है जल्दी ही इसे भारत में भी उतारा जाएगा। अभी तक नए Galaxy J1(2016) को बांग्लादेश, फिलिपिंस और रूस में पेश किया जा चुका है। इस में 4.5 इंच सुपर एमोल्ड स्क्रीन है, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ, इंटरनल मैमोरी 8जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Galaxy J1(2016) का रियर कैमरा 5एमपी और फ्रंट कैमरा 2एमपी है। यह एंड्रायड लॉलीपॉप 5.1 पर चलता है। डुअल सिम सपोर्ट इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G,3G,GPRS/EDGE,वाई-फाई, ब्लूटूथ इत्यादि विकल्प उपलब्ध है।