Move to Jagran APP

सैमसंग का धमाका, तीन नए टैब

सैमसंग ने गैलेक्सी टैब 4 सीरीज में तीन विभिन्न साइज वाले टेबलेट लांच किया। ये तीनों टैबलेट एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलता है और वर्ष 2014 में बाजार में आ भी जाएगा।

By Edited By: Updated: Wed, 02 Apr 2014 04:45 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सैमसंग ने गैलेक्सी टैब 4 सीरीज में तीन विभिन्न साइज वाले टेबलेट लांच किया। ये तीनों टैबलेट एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलता है और वर्ष 2014 में बाजार में आ भी जाएगा।

10.1, 8.0 और 7.0 स्क्रीन साइज वाले गैलेक्सी टैब 4 में 1280 गुणा 800 पिक्सल का डिसप्ले रिज्योलूशन है। साथ ही इसमें 1.2 जीएचजेड क्वाडकोर प्रोसेसर व 1.5 जीबी रैम भी। इसमें कनेक्टीविटी के लिए 2जी, 3जी, 4जी, वाई-फाई माइक्रो यूएसबी 2.0 और ब्लूटूथ 4.0 है। इसमें 3 एमपी का रियर कैमरा और 1.3 एमपी का फ्रंट कैमरा है।

गैलेक्सी टैब 4 7.0 में 8 व 16 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे इसकी मेमोरी 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

गैलेक्सी टैब 4 10.1 और 8.0 में 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज व यह माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक मेमोरी बढ़ा सकता है।

पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी एस 5

पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 नियो