Video : 4000 mAh बैटरी और 3GB रैम के साथ लांच हुआ सैमसंग का बेहतरीन स्मार्टफोन Galaxy A9
सैमसंग ने Galaxy A9 को अपने चीन के वेबसाइट पर लांच किया। फिलहाल यह केवल चीन के लिए उतारा गया है लेकिन अन्य नये Galaxy A सीरीज के फोंस की तरह उम्मीद है कि 2016 के पहली तिमाही में यह भारत आ सकता है।
By Monika minalEdited By: Updated: Fri, 25 Dec 2015 11:01 AM (IST)
सैमसंग ने Galaxy A9 को अपने चीन के वेबसाइट पर लांच किया। फिलहाल यह केवल चीन के लिए उतारा गया है लेकिन अन्य नये Galaxy A सीरीज के फोंस की तरह उम्मीद है कि 2016 के पहली तिमाही में यह भारत आ सकता है।
A9 को Galaxy A सीरीज फोन की कैटेगरी में सबसे बड़ा डिवाइस माना गया है जो 6 इंच की स्क्रीन के साथ आया है। इस तरह से यह Galaxy A7 से भी बड़ा है, इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है और A5 में 5.2 इंच की स्क्रीन है। A9 की स्क्रीन में 1080x1920 पिक्सल का रेज्योलूशन है। एमोल्ड पैनल के साथ आने वाले Galaxy A9 में 3GB RAM, फिंगर प्रिंट स्कैनर व क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 652 है और यह एल्युमिनियम का बना है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 32GB का इंटरनल स्टोरेज है और यह माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। A9 क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अभी तक सैमसंग ने Galaxy A9 की कीमत का खुलासा नहीं किया है।