Samsung ने क्वांटम डॉट टेक्नोलोजी के साथ लॉन्च किया QLED TV, फ्री मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफोन
सैमसंग ने अपने QLED टीवी को 'टीवी ऑफ लाइट' नाम दिया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारत में अपना नया QLED टीवी लॉन्च किया है। सैमसंग ने इसे क्वांटम डॉट तकनीकी के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही पेरिस में एक इवेंट में इस टीवी को पेश किया था। सैमसंग ने अपने QLED टीवी को 'टीवी ऑफ लाइट' नाम दिया गया है। इसके साथ ही सैमसंग ने इसके 5 मॉडल भी पेश किये है।
कंपनी ने QLED टीवी के अन्य 5 मॉडल Q7, Q7F, Q8, Q8C और Q9 को भी लॉन्च किया हैं। Q7, Q8, Q8C और Q8 टीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के पैनल के साथ उपलब्ध होंगे। वहीं, सैमसंग Q7F 55 इंच के अलावा 65 इंच के पैनल में भी उपलब्धा होगा। इनकी कीमत 3,14,900 रुपये से शुरू होकर 25 लाख रुपये तक है। ये सभी मॉडल की बिक्री इस महीने से शुरू हो जाएगी।
QLED टीवी क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं:
कंपनी ने इस टीवी को नई टेक्नोलॉजी क्वांटम डॉट के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसकी खासियत बताते हुए कहा कि इस टीवी के डिस्प्ले पर पड़ने वाली रोशनी को रंग में बदल देता है। इसके साथ ही सैमसंग ने नया नो-गैप वॉल माउनटिंग सॉल्यूशन भी पेश किया है। इसके साथ इस टीवी में कई स्मार्ट फीचर मौजूद हैं। टीवी में टीवी वाइस कंट्रोल सपोर्ट, सैमसंग स्मार्ट व्यू एप, सैमसंग टीवी प्लस सर्विस और शाजम म्यूजिक सर्विस की सुविधा उपलब्ध है।
फ्री मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी S8+ स्मार्टफोन:
कंपनी इस QLED टीवी को प्री-बुकिंग करने पर कुछ खास ऑफर भी दे रही है। कंपनी ने बताया कि उपभोक्ता अगर 2 मई से लेकर 21 मई के बीच किसी भी QLED टीवी की प्री-बुकिंग करवाता है तो कंपनी की ओर से ग्राहक को सैमसंग गैलेक्सी S8+ स्मार्टफोन फ्री दिया जाएगा। जो कि गोल्ड कलर वैरिएंट में मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
भारत में लॉन्च होने से पहले Oppo F3 की तस्वीरें हुईं लीक, ड्यूल फ्रंट कैमरा हो सकता है खासियत