Samsung ने शुरू की गियर 360 कैमरा की बिक्री, 4K वीडियो को करेगा सपोर्ट
नया 360 डिग्री कैमरा बेस्ट बाय, अमेजन, बाकि सभी स्टोर्स और सैमसंग के अपने ऑनलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरियन कंपनी सैमसंग अपने नए गियर 360 कैमरा की बिक्री गुरुवार से घोषणा करेगी। कंपनी ने अपने नए कैमरा की कीमत 229 डॉलर रखी है। खबरों की मानें तो, इस कैमरा को बेस्ट बाय, अमेजन, बाकि सभी स्टोर्स और सैमसंग के अपने ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। कंपनी इस पर यूजर्स को ऑफर भी दे रही है।
कंपनी का कोई भी नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स इस कैमरा को महज 49 डॉलर में खरीद सकते हैं। यह ऑफर का लाभ 19 जून तक कंपनी के वेबसाइट के जरिये ले सकते हैं।
नए 360 डिग्री कैमरा में क्या है खास?
नया गियर 360 कैमरा 4K 360 डिग्री वीडियो के साथ-साथ 15 मेगापिक्सल फोटो शूट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसे सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब और सैमसंग के खुद के VR वीडियो प्लेटफॉर्म पर लाइव 360 डिग्री वीडियो बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए ऐसा एप का होना जरुरी है। कंपनी ने पिछले साल पहला 360 डिग्री गियर कैमरा को पेश किया था।
सैमसंग के इस नए गियर 360 कैमरा ने कंपनी के मौजूदा 360-डिग्री कंज्यूमर-ग्रेड कैमरा को रिप्लेस किया है। 360-डिग्री कंज्यूमर-ग्रेड कैमरा को सैमसंग ने एक साल पहले लॉन्च किया था। गियर 360 का वास्तविक मॉडल कम वीडियो रेजोल्यूयशन के साथ पेश किया गया था। साथ ही यह कैमरा 360-डिग्री लाइव वीडियो स्ट्रीम भी करने में सक्षम नहीं था।
यह भी पढ़ें:
Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन आज हो सकता है लॉन्च, 5349 एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम होगी खासियत