Move to Jagran APP

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab S3, Galaxy Book और Galaxy VR, जानें खासियतें

सैमसंग ने गैलेक्सी टैब S3, गैलेक्सी बुक और गिअर वीआर के लिए कंट्रोलर लॉन्च किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 02 Mar 2017 10:22 AM (IST)
Hero Image
Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab S3, Galaxy Book और Galaxy VR, जानें खासियतें

नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में सैमसंग ने गैलेक्सी टैब S3 और गैलेक्सी बुक लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि गैलेक्सी टैब S3 एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। वहीं, गैलेक्सी बुक विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ ही गिअर वीआर के लिए कंट्रोलर भी लॉन्च किया है। इस कंट्रोलर से वीडियो में ड्रॉप, टिल्ट, शूट और ड्रैग किया जा सकता है। सैमसंग गियर VR गैलेक्सी S7, S7 edge, नोट 5,s6 edge+, s6 और s6 edge के साथ काम करता है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 के फीचर्स: इस फोन में 9.7 इंच QXGA सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह टैबलेट HDR (10bit coloured) और vivid डिजिटल कंटेंट सपोर्ट करता है। साथ ही इस डिवाइस में S Pen इन बिल्ट है। यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें पोगो की बोर्ड कवर है, जिसे डिवाइस के साथ मैग्नेटिकली कनेक्ट किया जा सकता है। आपको बता दें कि यह डिवाइस दो मॉडल्स वाई-फाई और LTE में आता है। इस टेबलेट में 4 स्टीरियो स्पीकर सेटअप है, जो ऑस्ट्रियन कंपनी AKG द्वारा ट्यून्ड है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी बुक के फीचर्स: यह डिवाइस 10.6 इंच और 12 इंच के दो मॉडल्स में उपलब्ध है। आपको बता दें कि 10.6 इंच वेरिएंट में TFT FHD डिस्प्ले दिया गया है। जबकि 12 इंच के वेरिएंट में सुपर AMOLED FHD डिस्पले दिया गया है। 10.6 इंच वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है। जबकि 12 इंच वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, 10.6 इंच वेरिएंट में 30.4W बैटरी दी गई है, जबकि 12 इंच वेरिएंट में 39.04W बैटरी दी गई है। यह दोनों वेरिएंट्स S Pen और पोगो की बोर्ड के साथ आते है।

यह भी पढ़े,

Xiaomi Mi 5c बजट स्मार्टफोन लॉन्च, आएगा कंपनी के पहले इन हाउस surge S1 SoC प्रोसेसर के साथ

Huawei P10 और P10 Plus स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 20 एमपी और 12 एमपी डुअल रियर कैमरे से है लैस

Zte ब्लेड V8 मिनी और ब्लेड V8 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, फोटोग्राफी के शौकीनों को आएगा बेहद पसंद