Move to Jagran APP

4000एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम के साथ सैमसंग मार्केट में उतारेगा अपना ब्रैंड न्यू हैंडसेट!

सैमसंग मार्केट में जल्द उतारेगा दमदार बैटरी वाला सैमसंग गैलेक्सी नोट 6

By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 25 Apr 2016 04:00 PM (IST)
Hero Image

सैमसंग के स्मार्टफोन्स बेहतर विकल्प साबित होते हैं। इसी कड़ी में सैमसंग अपने यूजर्स के लिए एक और डिवाइस लांच करने जा रहा है। सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी नोट 6 के लांचिंग की बात कही जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वहीं, इस फोन को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही है जैसे कहा जा रहा है कि इस फोन की बैटरी कैपेसिटी काफी दमदार होगी साथ ही स्लिम बॉडी के साथ इस फैबलेट में 5.8 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले और 4000 mAh पावर की बैटरी होगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस फोन में क्या क्या नया अपडेशन हो सकता है।

पढ़े, 128 जीबी मेमोरी और 3000 एमएएच बैटरी के साथ और बहुत कुछ है जेडटीई के इन स्मार्टफोन्स में खास

1- प्राप्त खबरों के अनुसार सैमसंग अपनी इस न्यू डिवाइस को 2 वर्जन में लांच कर सकती है।
2- इन दोनों ही हैंडसेट्स में 4000 mAh का बैटरी होगी।
3- ये स्मार्टफोन Slim RGB पैनल का हो सकता है जिससे फोन की बड़ी बैटरी को भी जगह मिल जाएगी।
4- अगर बात डिस्प्ले की हो तो सैमसंग के इस न्यू वर्जन में 5.8 इंच का डिस्प्ले है जो qHD रेजोल्यूशन क्वालिटी सपोर्ट करेगा।
5- फोन लेने वालों के मन में एक सवाल हमेशा आता है कि कहीं ये फोन हैंग तो नहीं होगा। इसकी चिंता भी आप करना छोड़ दीजिए क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में 6 जीबी की रैम हो सकती है।
6- मेमोरी में भी सैमसंग ने इस फोन को बेहतर करने की कोशिश की है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी की बताई जा रही है।
7- टेस्ट मॉडल्स में Exynos 8890 और स्नैपड्रैगन 820 SoCs प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है।
8- इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि दोनों ही हैडसेंट्स एंड्राइड N पर काम करते हैं।

पढ़े, 5000एमएएच की दमदार बैटरी और 13एमपी कैमरा से लैस है एसर का यह बजट फोन

आमतौर पर सैमसंग हर साल अगस्त-सितंबर महीने में ही गैलेक्सी नोट के वर्जन लांच करता है लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल सैमसंग अगस्त से पहले ही अपना ब्रैंड न्यू वर्जन मार्केट में उतार सकता है।