सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) आज भारत में हो सकता है लांच, 13 एमपी कैमरा से है लैस
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग आज अपना गैलेक्सी ऑन सीरीज स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि ये फोन सिर्फ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग आज अपना गैलेक्सी ऑन सीरीज स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि ये फोन सिर्फ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ने इस फोन के लांच से पहले ही एक पेज लाइव कर दिया है और इस पेज को सैमसंग ऑन नेक्स्ट के नाम से ही प्रमोट किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी कौन-सा फोन लांच करने जा रही है इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016) को लांच किया जाएगा। जिसे पिछले महीने चीन में लांच किया गया था।
गैलेक्सी ऑन7 (2016) के फीचर्स:इस फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्पले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। ये फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 256जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और एफ/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही एफ/1.9 अपर्चर के साथ फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 3300 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।आपको बता दें कि चीन में ये फोन 1,599 चीनी युआन यानि करीब 16,000 रुपये में लांच किया गया था।
यह भी पढ़े,
पैनासोनिक ने लांच किया एलुगा टैप स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स
बिना बिजली और चार्जर के ऐसे चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन, कीमत केवल 700 रुपये
3जीबी रैम और 3100 एमएएच बैटरी के साथ भारत में लांच हुआ जियोनी पी7 मैक्स स्मार्टफोन, जानें कीमत