Move to Jagran APP

सैमसंग जेड4 कैमरा स्मार्टफोन खासतौर पर सोशल मीडिया लवर्स के लिए हुआ पेश

सैमसंग जेड4 कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम टाइजन 3.0 पर काम करता है। यह फोन साल 2015 में लॉन्च हुए जेड3 का अपग्रेडेड वर्जन है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 15 May 2017 01:00 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग जेड4 कैमरा स्मार्टफोन खासतौर पर सोशल मीडिया लवर्स के लिए हुआ पेश

नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। सैमसंग जेड4 कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम टाइजन 3.0 पर काम करता है। यह फोन साल 2015 में लॉन्च हुए जेड3 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसे मार्किट्स के मुताबिक, ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। खबरों की मानें तो इसे सबसे पहले भारत में बेचा जाएगा। इस फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है।

सैमसंग जेड4 की खासियत:

इस फोन की खासियत इसका कैमरा बताई जा रही है। इसमें ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन का कैमरा सोशल मीडिया को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

फोन के फीचर्स:

इसमें 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास के साथ 5 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480x800 है। यह ड्यूल सिम हैंडसेट है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। फोन में कितनी इंटरनल स्टोरेज दी गई है इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैँ। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2050 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Karbonn Aura 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत महज 5290 रुपये

सैनसुई ने मात्र 4999 रुपये में लॉन्च किया Horizon 2 स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

ZTE ब्लेड X मैक्स स्मार्टफोन लॉन्च, 6 इंच डिस्प्ले और 13 MP कैमरा से लैस