Move to Jagran APP

सोनी Xperia XZ1, जियोनी एम7 और एम7 पावर बाजार में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए तीन नए फोन मार्किट में लॉन्च किए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 26 Sep 2017 11:29 AM (IST)
Hero Image
सोनी Xperia XZ1, जियोनी एम7 और एम7 पावर बाजार में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। जापानी फोन निर्माता कंपनी सोनी ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप हैंडसेट एक्सपीरिया एक्सजेड1 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 44,999 रुपये है। वहीं, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने एम7 और जियोनी एम7 पावर को लॉन्च किया है। इसे चीनी मार्किट में लॉन्च किया गया है।

Sony Speria XZ1 के फीचर्स:

इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। इसे ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी एचडीआर डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर काम करता है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा और कनेक्टिविटी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी के अल्फा और साइबर शॉट के साथ 19 मेगापिक्सल का मोशन आई एक्समॉर आरएस सेंसर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा 5 एक्सिस स्टेबलाइजेशन और 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता के साथ आता है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Gionee M7 और M7 Power की कीमत:

Gionee M7 की कीमत 2,799 चीनी युआन यानी करीब 27,500 रुपये है। इसकी बिक्री मंगलवार (3 अक्टूबर) से शुरू होगी। इसे ब्लैक, शैंपेन गोल्ड, सेफायर ब्लू, स्टार ब्लू और मैप्पल रेड कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Gionee M7 Power की कीमत 1,999 रुपये यानी करीब 20,000 रुपये है। इसे ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Gionee M7 और M7 Power के फीचर्स:

Gionee M7 में 18:9 रेशियो वाले 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 6.01 इंच का फुलव्यू एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी30 चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Gionee M7 Power में 18:9 रेशियो वाले के साथ 6 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नपैड्रैगन 435 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 500000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

16 एमपी माइक्रोमैक्स Selfie 3 और इंटेक्स Aqua Lions 2 बाजार में, जानें कीमत

स्नैपड्रैगन 835 और 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है HTC U11 Plus

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डाटा ट्रांसफर हुआ आसान, यह पैन ड्राइव आएगी काम