Move to Jagran APP

23 एमपी कैमरा और 4 जीबी रैम के साथ सोनी ने लॉन्च किया Xperia XA1 Plus, जानें कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां आए दिन कोई न कोई हैंडसेट मार्किट में लॉन्च कर रही हैं। इसी क्रम में सोनी और मेजू ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 21 Sep 2017 08:00 PM (IST)
Hero Image
23 एमपी कैमरा और 4 जीबी रैम के साथ सोनी ने लॉन्च किया Xperia XA1 Plus, जानें कीमत

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। जापानी फोन निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसक कीमत 24,990 रुपये है। इसे कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वैरिएंट में शुक्रवार यानी 22 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही चीनी कंपनी मेजू ने एम6 हैंडसेट लॉन्च किया है। रैम और स्टोरेज के आधार पर इसे दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 699 चीनी युआन यानी करीब 6,900 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 899 चीनी युआन यानी करीब 8,800 रुपये है। इसे मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड, मैट ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Sony Xperia XA1 Plus के फीचर्स:

इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें टी-880 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ड्यूल सिम सपोर्ट यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्विक चार्ज 2.0+ के साथ 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 23 मेगापिक्सल का एक्सीमॉर आरएस इमेज सेंसर दिया गया है। साथ ही एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

Meizu M6 के फीचर्स:

इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ड्यूल सिम सपोर्ट यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है जिस पर फ्लाइममी ओएस 6.0 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3070 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में -कलर आरजीबीडब्ल्यू फ्लैश, पीडीएएफ और एफ/2.2 अपर्चर से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ग्लोनास, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

ड्यूल रियर कैमरा के साथ 9000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ पैनासोनिक का यह स्मार्टफोन

जियोनी और इंटेक्स ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

गले में पहनिए वियरेवल कैमरा, खास फीचर्स से है लैस