सोनी ने लांच किया 4जी तकनीक से लैस एक्सपीरिया एक्सजेड स्मार्टफोन, 23 एमपी कैमरा है खासियत
रिलायंस जिओ और सैमसंग के 4जी स्मार्टफोन्स के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता सोनी कंपनी ने भी 4जी मार्केट में कदम रख दिए हैं
रिलायंस जिओ और सैमसंग के 4जी स्मार्टफोन्स के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता सोनी कंपनी ने भी 4जी मार्केट में कदम रख दिए हैं। Sony Xperia XZ की खासियत इसका कैमरा है। इस फोन में 23 एमपी का ऑटो फोक्स कैमरा दिया गया है। इस फोन के साथ कंपनी नाइज कैंसलिंग हेडफोन और क्विक चार्जिंग डिवाइस दे रही है। कंपनी ने Sony Xperia XZ को IFA 2016 में लांच किया था और जल्द इसे भारतीय बाजार में भी लांच किए जाने की उम्मीद है।
कैमरे की खासियत?Sony Xperia XZ के फीचर्स:
5.2 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्पले के साथ ये फोन TRILUMINOS टेक्नोलॉजी से लैस है। ये फोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकता है। 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन पूरी तरह से वॉटर रेजिस्टेंट है।
यह भी पढ़े,
इस कंपनी ने लांच किया रिलायंस से भी सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत
अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, फ्री 4जी डाटा और एसएमएस के साथ लांच हुआ लाइफ वॉटर 11 स्मार्टफोन