Move to Jagran APP

सोनी ने लांच किया 4जी तकनीक से लैस एक्सपीरिया एक्सजेड स्मार्टफोन, 23 एमपी कैमरा है खासियत

रिलायंस जिओ और सैमसंग के 4जी स्मार्टफोन्स के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता सोनी कंपनी ने भी 4जी मार्केट में कदम रख दिए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2016 11:28 AM (IST)

रिलायंस जिओ और सैमसंग के 4जी स्मार्टफोन्स के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता सोनी कंपनी ने भी 4जी मार्केट में कदम रख दिए हैं। Sony Xperia XZ की खासियत इसका कैमरा है। इस फोन में 23 एमपी का ऑटो फोक्स कैमरा दिया गया है। इस फोन के साथ कंपनी नाइज कैंसलिंग हेडफोन और क्विक चार्जिंग डिवाइस दे रही है। कंपनी ने Sony Xperia XZ को IFA 2016 में लांच किया था और जल्द इसे भारतीय बाजार में भी लांच किए जाने की उम्मीद है।

कैमरे की खासियत?

एंडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इस फोन में किसी भी जगह पर इमेज क्लिक की जा सकती है। इसके साथ ही इसमें ट्रिपल इमेज सेंसिंग टेक्नॉलजी भी दी गई है। इस फोन का कैमरा 4K वीडियो शूटिंग कैपिसिटी से लैस है। सेल्फी लर्व्स के लिए 6400 आईएसओ वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Sony Xperia XZ के फीचर्स:

5.2 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्पले के साथ ये फोन TRILUMINOS टेक्नोलॉजी से लैस है। ये फोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकता है। 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन पूरी तरह से वॉटर रेजिस्टेंट है।

यह भी पढ़े,

5110 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ लांच हुए लेनोवो के दो स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इस कंपनी ने लांच किया रिलायंस से भी सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत

अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, फ्री 4जी डाटा और एसएमएस के साथ लांच हुआ लाइफ वॉटर 11 स्मार्टफोन