23 एमपी कैमरा और 200 जीबी की मेमोरी के साथ भारत में लांच हुए सोनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स
भारत में स्मार्टफोन्स का बाजार काफी गर्म है। आए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन मार्केट में आ ही जाता है। इसी कड़ी में सोनी ने अपने Z सीरिज को खत्म कर X सीरिज लाने का एलान कर दिया है
भारत में स्मार्टफोन्स का बाजार काफी गर्म है। आए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन मार्केट में आ ही जाता है। इसी कड़ी में सोनी ने अपने Z सीरिज को खत्म कर X सीरिज लाने का एलान कर दिया है। जी हां, सोनी ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia X डुअल और Xperia XA डुअल भारत में लांच कर दिए हैं। प्राप्त खबरों की मानें तो Xperia X डुअल की कीमत 48990 रुपये और Xperia XA डुअल की कीमत 20990 रुपये है जिसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि Xperia X की बिक्री 7 जून से शुरु होगी और Xperia XA की बिक्री जून के आखिर से शुरु होगी।
दरअसल, कंपनी ने इन फोन्स को सबसे पहले बार्सिलोने के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था। तो चलिए आपको सोनी Xperia X और Xperia XA के फीचर्स से रुबरु करवा देते हैं।
पढ़े, 4 जीबी रैम, 20 मेगापिक्सल कैमरा, 3140 एमएएच की बैटरी के साथ और बहुत कुछ खास है इस स्मार्टफोन में
Xperia X के फीचर:
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही ये फोन 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें 23 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है। ये फोन व्हाइट, ग्रेफाइट, ब्लैक, लाइम गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है। वहीं, इस फोन में 2620 एमएएच की बैटरी लगाई गई है।
Xperia XA के फीचर:
आपको बता दें कि इस फोन को बजट स्मार्टफोन की कैटरेगरी में रखा जा रहा है। 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ ये फोन MediaTek MT6755 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। ये फोन 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। वहीं, इस फोन में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।