सोनी Xperia XA1 स्मार्टफोन 23MP कैमरा और 3GB रैम के साथ हुआ लॉन्च
सोनी ने भारतीय बाजार में 23 MP रियर कैमरे के साथ एक्सपीरिया XA1 को लॉन्च किया है। इस फोन की खरीदारी पर उपभोक्ता को 3 महीने का सोनी लाइव का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। गैजेट डिवाइस कंपनी सोनी ने आज अपना मिड रेंज स्मार्टफोन एक्सपीरिया XA1 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन मार्केट में बने रहने के लिए पिछले साल नए स्मार्टफोन पेश किए थे, जिसे ज्यादा पसंद नहीं किया गया। वहीं, पिछले हफ्ते कंपनी ने भारत में Xperia XZs स्मार्टफोन को 49,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने मंगलवार को Xperia XA1 को पेश किया। बता दें कि Xperia XA1 को सबसे पहले MWC 2017 में पेश किया गया था।
सोनी ने अपने नए स्मार्टफोन Xperia XA1 को 19,990 रुपये में व्हाइट, ब्लैक और पिंक कलर विकल्प में लॉन्च किया है। लॉन्च के साथ ही ये फोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। आज से यह फोन सोनी के स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की खरीदारी पर उपभोक्ता को 3 महीने का सोनी लाइव का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन:
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें 5-इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो P20 ऑक्टा-कोर (क्वाड कोर 2.3गीगाहर्ट्ज+क्वाड कोर 1.6गीगाहर्ट्ज) प्रोसेसर मौजूद है। इसके साथ ही इसमें 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा और बैटरी:
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 23MP रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एक्सपीरिया XA1 में 8MP का फ्रंट कैमरा है। एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 2,300mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में क्विक चार्ज के लिए UCH12 सपोर्ट भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि कुछ मिनिट की चार्जिंग के बाद इस फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें,
Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन 4 GB, 13MP कैमरे के साथ आज एक बार फिर हो सकता है आपका
माइक्रोमैक्स और फ्लिपकार्ट 6 से 12 हजार रुपये के बीच लॉन्च करेंगे सस्ते स्मार्टफोन
रिलायंस जियो प्राइम यूजर्स के लिए लाया धन धना धन ऑफर, जानें इससे जुड़ी छोटी बड़ी हर बात