Move to Jagran APP

Sony ने पेश किये 3000 रुपये से भी कम में एक्स्ट्रा बेस हेडफोन्स, फीचर्स हैं खास

सोनी इंडिया ने सोमवार को अपनी 'एक्स्ट्रा बेस' सीरीज का विस्तार करते हुए तीन नए हेडफोन्स उतारे, जो संगीत का बेहतरीन अनुभव देने में सक्षम हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Tue, 18 Apr 2017 11:00 AM (IST)
Hero Image
Sony ने पेश किये 3000 रुपये से भी कम में एक्स्ट्रा बेस हेडफोन्स, फीचर्स हैं खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की दिग्गज कंपनी सोनी इंडिया ने सोमवार को अपनी ‘एक्स्ट्रा बेस’ सीरीज के तीन नए हेडफोन्स बाजार में उतारे हैं। सोनी ने वायरलैस MDR-XB950B1, वायर्ड MDR-XB550AP और MDR-XB510AS नाम से इयर स्पोर्ट्स हेडफोन्स के नए मॉडल पेश किये हैं। इनकी कीमत क्रमश: 12,990, 3,290 और 2,790 रुपये हैं। ये सभी हेडफोन्स सोनी सेंटर्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर 20 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

क्या कहा कंपनी ने?

कंपनी ने बताया, “एमडीआर-एक्सबी950बी1 एक प्रीमियम वायरलैस हेडफोन है, जो खासतौर से ईडीएम म्यूजिक और संगीत के शौकीन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग का समर्थन करता है।” यह हेडफोन नीयर फील्ड टेक्नॉलजी (NFC) से लैस है और यह APT X और AAC कोडेक्स का भी समर्थन करता है।

सोनी के इन स्पैलप्रूफ, इन इयर स्पोर्ट्स हेडफोन्स के नए मॉडल हैं। इसके अलावा सोनी ने एक्सट्रा बेस सीरीज के नए पोर्टेबल वायरलैस स्पीकर भी लॉन्च किए हैं। इनके नाम SRS-XB 40, SRS-XB 30, SRS- XB 20 और SRS- XB 10 हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 13,990 रुपये, 9,990 रुपये, 6,990 रुपये और 3,590 रुपये हैं। सभी स्पीकर्स वन टच कनेक्टिविटी और NFC से म्युजिक स्ट्रीमिंग और ब्लूटूथ क्षमता से लैस हैं।

यह भी पढ़ें,

वीडियोकॉन डिलाइट 11 प्लस स्मार्टफोन 3000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 5800 रुपये

HTC One X10 स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी और 16 एमपी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

शाओमी Mi Max 2 5000mAh बैटरी के साथ 19 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च, Mi Note 3 आएगा 8GB रैम के साथ