Move to Jagran APP

सोनी एक्सपीरिया XA1 और XA1 अल्ट्रा स्मार्टफोन लांच, 23MP फ्रंट कैमरा है खासियत

एमडब्ल्यूसी 2017 में सोनी भी अपने फ्यूचर फोन्स के साथ मार्किट में उतरी है| सोनी ने अपने एक्सपीरिया सीरीज के नए डिवाइस लॉन्च किये हैं।आइये हम आपको सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा की स्पसिफिकेशन्स और खासियत से अवगत कराएं

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 28 Feb 2017 01:01 PM (IST)
Hero Image
सोनी एक्सपीरिया XA1 और XA1 अल्ट्रा स्मार्टफोन लांच, 23MP फ्रंट कैमरा है खासियत

नई दिल्ली| एमडब्ल्यूसी 2017 में सोनी भी अपने फ्यूचर फोन्स के साथ मार्किट में उतरी है| सोनी ने अपने एक्सपीरिया सीरीज के नए डिवाइस लॉन्च किये हैं। कंपनी ने अपने चार फोन सोनी एक्सपीरिया एक्सए1, सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा, सोनी एक्सज़ेड प्रीमियम और एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। एक्सज़ेड प्रीमियम, एक्सज़ेड का एक हाई-एंड वेरिएंट है जबकि एक्सज़ेडएस एक छोटा वेरिएंट है। इसी तरह, एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए एक्सपीरिया एक्सए और एक्सपीरिया एक्सए अल्ट्रा स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट हैं। आइये हम आपको सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा की स्पसिफिकेशन्स और खासियत से अवगत कराएं:

एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा: डिजाइन के तौर पर देखें, तो दोनों स्मार्टफोन काफी हद तक एक्सपीरिया एक्सए की तरह दिखते हैं। बड़े स्क्रीन वाले सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा से शुरू करें तो इसमें 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है और इसमें 64-बिट मीडियाटेक हीलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Image result for sony xa1
एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा की सबसे बड़ी खासियत रियर और फ्रंट कैमरा है: रियर की बात करें, तो इसमें हाइब्रिड ऑटोफोकस, 24एमएम वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, 5एक्स ज़ूम और एचडीआर मोड के साथ 23 मेगापिक्सल एक्समॉर आरएस इमेज सेंसर है। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल एक्समॉर आरएस सेंसर है जो फ्रंट फ्लैश, 23 एमएम वाई-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, ओआईएस और ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन में 2700 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रायड 7.0 नूगा पर चलता है।
छोटे सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 2300 एमएएच की बैटरी है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाकी सभी जानकारी एक्सीरिया ए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन जैसी ही हैं। दोनों स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लैक, पिंक और गोल्ड कलर में मिलेगा। अलग-अलग बाजारों में फोन को अलग-अलग कीमतों में लॉन्च किया जाएगा। 

Image result for sony xa1 ultra

यह भी पढ़ें

जियोनी ए1, 1 प्लस स्मार्टफोन 4550mAh बैटरी और 20MP कैमरा के साथ लांच 

सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम, XDs स्मार्टफोन लांच, सुपर Slow-mo फीचर के साथ आने वाला पहला फोन

इंस्टाग्राम लेकर आ रहा है नया Album फीचर,होगा बेहद खास, जाने कैसे होगा इस्‍तेमाल